Bihar Politics: 15 दिन में 12 पुल धड़ाम..कटे गांव-शहर,मचा कोहराम,ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट|Rain Alert
ABP News: इस वक्त हम आपको दिखाने जा रहे हैं बिहार के 7 पुल का पोस्टमॉर्टम... वैसे तो पहली ही बारिश में 15 दिन में 12 पुल धड़ाम हो गए हैं... लेकिन उनमें से 7 पुलों पर जाकर एबीपी न्यूज ने पुल गिरने के कारणों पर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की है... इस रिपोर्ट के ध्यान से देखेंगे तो सबकुछ साफ हो जाएगा... पुल क्यों गिर रहे हैं... जिम्मेदार कौन है... ये बारिश की वजह से हुआ है.. या लापरवाही है ... हर सवाल का जवाब मिल जाएगा... पटना से पहले बिहार के सिवान जिले में 3 जुलाई को ही एक दिन में 3 पुल गिरे... 22 जून से अब तक चार पुल पानी के सैलाब में बह गए हैं... इन पुलों के टूटने से हजारों ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है... सवाल ये है कि एक ही नहर पर एक ही दिन में एक के बाद एक 3 पुल कैसे गिरे... देखिए बिहार के सिवान से ग्राउंड रिपोर्ट.