China के 153 शहर फिर से कोरोना की चपेट में । China Corona 3.0
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App3 साल पहले यही जब चीन ने दुनिया के खिलाफ जानलेवा चक्रव्हू रचा था... मौत की बिसात डेंजरस वायरस कोविड-19 के बूते बिछाई गई थी.. वो कोविड जिससे आज पूरी दुनिया अच्छे से वाकिफ है... Made in Cinna वायरस दुनिया में अब तक 7 लाख के करीब लाशें बिछा चुका है... लेकिन कहते हैं कि जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं... उनके लिए खाई खुद तैयार हो जाती है... चीन आज उसी मौत के चक्रव्यू में फंस चुका है.. जो उसने दूसरों के लिए रचा था... चीन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से कोहराम मचा है... 153 शहरों के करीब 30 करोड़ लोग कोरोना के नाम पर घरों में कैद हैं.. लॉकडाउन तोड़ने पर लोगों को ऐसी सजा दी जा रही है जो कलेजा कंपा दे... जिनपिंग की जीरो कोविड पॉलिसी पर चीन में कैसा कोहराम मचा है... क्यों चीन से आती तस्वीरें दुनिया को फिर खबरदार कर रही है... चीन से आई सुपर एक्सक्लूसिव तस्वीरें आपको जरूर देखनी चाहिए।