Chamoli Glacier Collapse : Tapovan Dam के Tunnel में फंसे हैं 16 लोग, रेस्क्यू की हो रही है तैयारी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
07 Feb 2021 05:16 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडीजी ITBP सुरजीत सिंह देसवाल ने कहा, ऋषिकेश से 13-14 किलोमीटर की दूरी पर तपोवन डैम है, जहां पर पानी इकट्ठा हुआ है. तपोवन डैम के सुरंग में काम चल रहा था जिसमें 20-25 लोग फंसे हुए हैं. ITBP की टीम वहां बचाव कार्य कर फंसे हुए लोगों को बचाने का काम कर रही है.