16 साल से शान्त इस ज्वालामुखी के एक विस्फोट ने उड़ा दी रूस की नींदें! | Shiveluch Volcano | abp News
ABP News Bureau
Updated at:
12 Apr 2023 09:36 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRussia: रूस में मंगलवार को एक भीषण ज्वालामुखी विस्फोट हुआ. यह हादसा सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप में स्थित शिवलुच ज्वालामुखी में देखने को मिला. विस्फोट मंगलवार को तड़के सुबह हुआ. ज्वालामुखी के फटने से आसमान में कई किलोमीटर तक धुएं का गुबार उठा. इससे हवाई यातायात को खतरा पैदा हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्वालामुखी फटने का प्रभाव करीब छह घंटों तक रहा. इसे देखते हुए इलाके में अलर्ट जारी किया गया.