सैलरी स्लिप में छिपा 200 करोड़ का घोटाला । Teacher Salary Scam
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज फिर हम एक बेहद गंभीर मुद्दा लेकर आए हैं जो जुड़ा है देश के भविष्य को बनाने वालों से. देश का भविष्य निर्माण करने वाले यानी देश के टीचर जो नन्ही जिंदगियों को राह दिखाते हैं और उन्हें शिक्षित बनाते हैं. लेकिन इससे बड़ी त्रासदी क्या हो सकती है कि खुद शिक्षकों के भविष्य के साथ उत्तर प्रदेश में हो रहा है खिलवाड़. एक-दो करोड़ नहीं बल्कि 200 करोड़ से भी ज्यादा का एक घोटाला सामने आया है जो हर महीने शिक्षकों की जेब को चूना लगाकर जमा किया जा रहा है. वो रकम जो कटती जा रही है टीचर्स के भविष्य को सुरक्षति करने के लिए लेकिन जब ये ही नहीं पता कि रकम जा कहां रही है तो ज़ाहिर है उसका फ़ायदा भी कहां मिलेगा. 8 साल से चल रहे इस घोटाले के बीच कई शिक्षकों की जान भी चली गई लेकिन सुरक्षा के नाम पर कटने वाली बीमा की रकम किसी काम नहीं आई. रिपोर्ट देखिए और 8422840000 पर मिस्ड कॉल देकर देश का भविष्य संवारने वाले गुरुओं के ही भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली सरकार की घंटी बजाइए।