2024 के चुनाव में मोदी लगाएंगे बेड़ा पार । Lok sabha Election
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (30 दिसंबर) को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की नगरी अयोध्या में 15 हजार करोड़ से ज्यादा परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी जब अयोध्या में विकास प्रोजेक्ट की सौगात दे रहे, तब वह न सिर्फ अपनी गारंटी पूरी कर रहे थे, बल्कि एक प्रतिज्ञा पूरी करने की गवाही भी दे रहे थे. यह प्रतिज्ञा साल 1992 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक पूर्व प्रचारक और बीजेपी संगठन के एक महासचिव ने ली थी और इस प्रतिज्ञा का साक्षी खुद अयोध्या है. यह प्रतिज्ञा राष्ट्र की अंखडता के संकल्प पर निकले राम भक्त ने ली थी. यह प्रतिज्ञा सरयू किनारे खड़े होकर मुरली मनोहर जोशी की एकता यात्रा के संयोजक ने ली थी और उस प्रतिज्ञा को लेने वाले शख्स का नाम था नरेंद्र मोदी.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

