2024 Result Prediction: नक्षत्रों के अनुसार..मोदी के अलावा किसमें है देश के पीएम बनने का गुण?
ABP News: एग्जिट पोल देखा...अब देखिए 'भाग्य की रेखा'...सवाल है... दिल्ली में सरकार बनाने के लिए किसकी भाग्य रेखा दमदार.... ABP-C Voter के एग्जिट पोल के मुताबिक... नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन सकते हैं... NDA के खाते में 353 से 383 सीटें आ सकती हैं... लेकिन ज्योतिषों की गणना क्या कहती है..अगर नहीं मिला बहुमत, तो किसकी चमकेगी किस्मत?...क्या कभी राहुल और केजरीवाल प्रधानमंत्री बन सकते हैं... सवाल ये भी है कि नई सरकाक के आने से भारत के भाग्य में क्या है...कैसे बीतेंगे अगले 5 साल? पड़ोसियों के साथ रिश्ते कैसे रहेंगे... इस बार Pok भारत में मिला सकती है सरकार... ऐसे तमाम सवालों का ज्योतिष शास्त्र के आधार पर जवाब देने के लिए हमारे साथ 7 ज्योतिषाचार्य हैं... जो हर सवाल का जवाब लेकर बैठे हैं...इन सभी सवालों के सही जवाबों के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट..