कुदरत के कहर से बेहाल हुए इटली के 3 शहर, हजारों लोग हुए बेघर | Itlay Floods | abp News
ABP News Bureau
Updated at:
19 May 2023 08:26 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppItaly Emilia Romagna Floods: यूरोपीय देश इटली (Italy) के उत्तरी एमिलिया रोमाग्ना (Emilia Romagna) रीजन में भारी बारिश के बाद भयंकर बाढ़ आई हुई है. आपदा के कारण अब तक पांच लोग जान गंवा चुके हैं जबकि हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं.
कई लोगों ने घरों की छतों पर शरण ली हुई है. राहत-बचाव अभियान जारी है. वहीं, इस हफ्ते के अंत में (21 मई) होने वाली इमोला ग्रां प्री (Imola Grand Prix) को रद्द कर दिया गया है. अधिकारियों ने बुधवार (17 मई) को यह जानकारी दी.
कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया तूफान के कारण नदियों का पानी उफान पर है और कई जगह भूस्खलन भी हुआ है. 15 नदियों से पानी आसपास के इलाकों में भर गया है. इससे कई गांव जलमग्न हो गए