Bihar के सीवान में गिरा 40 साल पुराना पुल..गावं में घुसा नदी का पानी | Breaking News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीवान में गंडक नहर पर बना पुल शनिवार (22 जून) को अचानक टूट कर ध्वस्त हो गया. पुल का एक पिलर गिरा और कुछ ही मिनट में धड़ाम से ब्रिज पानी में समा गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मौके पर मौजूद लोगों ने पुल ध्वस्त होने का वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है. यह घटना दारौंदा प्रखंड की रामगढ़ा पंचायत की है. अभी पांच दिन पहले ही अररिया में भी पुल गिरा था.बताया जा रहा है कि पटेढ़ा और गरौली गांव के बीच गंडक नहर पर यह पुल काफी पुराना बना हुआ है. बीते वर्ष ही नहर का निर्माण कराया गया था. पुल के गिरने से गांवों में गंडक नहर का पानी घुस गया. इससे कई खेतों में लगी फसल को नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों की मानें तो उनका कहना है कि ठेकेदार की ओर से पोकलेन मशीन से काम कराया जा रहा था. मिट्टी की कटाई की जा रही थी. इसके कारण यह पुल गिर गया.