50 Years of Emergency: इमरजेंसी की पचासवीं बरसी पर बीजेपी की आज देशभर में प्रेस कांफ्रेंस, देखिए
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइमरजेंसी की पचासवीं बरसी पर आज बीजेपी काला दिवस मना रही है...बीजेपी आज देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है...बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्सेस करने वाले हैं...ये वहीं से सीधी तस्वीरें हैं...राजस्थान में बीजेपी ने 'आपातकाल' दिवस को पूरी तरह से भुनाने का प्लान बनाया है. प्रदेश भर में बीजेपी विचार गोष्ठी करके आपातकाल के बहाने कांग्रेस पर हमला बोलने की तैयारी में है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अब कॉग्रेस के 'संविधान बचाने' वाले मुद्दे पर आपातकाल के जरिए घेरने की तैयारी है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी का कहना है कि बीजेपी 25 जून को भारतीय लोकतंत्र के काले दिवस के रूप में मनाएगी. 25 जून के दिन ही 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ‘आपातकाल’ की घोषणा की थी. बीजेपी संविधान का सम्मान करती है जबकि संविधान की हत्या का काम कांग्रेस पार्टी ने कई बार किया है. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण आपातकाल है. ऐसे में बीजेपी प्रदेशभर में सभी जिला मुख्यालयों पर विचार संगोष्ठी आयोजित करेगी.