5th Phase Voting: 'श्रीराम के नाम पर मिलेगा...', वोट मतदान के बीच बोले नित्यानंद राय | ABP News |
Lok Sabha Elections 2024: बिहार में सोमवार (20 मई) को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत पांच सीटों पर वोटिंग चल रही है... इन पांच सीटों में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र शामिल है...कुल 95.11 लाख मतदाता 80 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य तय करेंगे...इस चरण में सबसे अधिक 26 प्रत्याशी मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे कम मधुबनी संसदीय क्षेत्र में 12 प्रत्याशी मैदान में हैं...सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर से 14-14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वोटिंग के लिए कुल 9436 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय दलों से 15 प्रत्याशी हैं, जबकि 35 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. 5वें चरण में एनडीए की ओर से बीजेपी के तीन, एलजेपी के एक और जेडीयू के एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. महागठबंधन की बात करें तो आरजेडी से चार और कांग्रेस के एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं बसपा इन सभी पांच सीटों पर लड़ रही है.