BJP के 6 दिग्गज ... खोल रहे कॉल का सच । MANISH SISODIA CASE
ABP News Bureau
Updated at:
23 Aug 2022 09:37 PM (IST)
मनीष सिसोदिया जिनके खिलाफ नई शराब नीति को लेकर ईडी ने केस दर्ज कर लिया है। इससे उनकी गिरफ्तारी का खतरा बढ़ गया है। इस बीच एक फोन कॉल पर सिसोदिया के दावे से दिल्ली की राजनीती गरमा गई। आखिर किसकी कॉल आई थी जिसके जवाब में मनीष सिसोदिया ने कहा कि हेलो...मनीष सिसोदिया स्पीकिंग। बीजेपी के किस नेता ने मनीष सिसोदिया को फोन किया था कि आइए आपका इंतजार है। जैसा दावा सिसोदिया कर रहे हैं।