6th Phase Voting: वोटिंग के बीच 'आप' को लेकर Bansuri Swaraj का बड़ा बयान | ABP News |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppLok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान जारी है. आज आठ राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों की इन 58 सीटों पर 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. वोटिंग के लिए 1.14 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि कुल मिलाकर 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. इनमें 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिलाएं और 5120 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 58 सीटों पर 85 वर्ष से अधिक आयु के कुल 8.93 लाख से अधिक मतदाता हैं. 100 वर्ष से अधिक आयु के 23,659 मतदाता और 9.58 लाख दिव्यांग मतदाता हैं, जिन्हें घर से ही वोटिंग करने का विकल्प दिया गया है. इस फेज उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल और बिहार की आठ-आठ, बिहार की सात, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है, जबकि इनके अलावा ओडिशा राज्य विधानसभा की 42 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग के बीच बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने आप पार्टी पर जमकर हमला बोला.