7th Phase Voting: चुनाव का अंतिम दौर.. जीत की डोर किसकी ओर ? | Loksabha Election 2024
ABP News: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत शनिवार सुबह से ही आठ राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक सातवें चरण में कुल 11.31% मतदान हुआ है. तीसरे चरण में 10.06 करोड़ मतदाता 904 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 5.24 करोड़ पुरुष और 4.82 करोड़ महिला मतदाता हिस्सा ले रहे हैं. नीचे राज्यों में हुई वोटिंग प्रतिशत की जानकारी दी गई है. बिहार - 10.58% चंडीगढ़ - 11.64% हिमाचल प्रदेश - 14.35% झारखंड - 12.15% ओडिशा - 7.69% पंजाब - 9.64% यूपी - 12.94% पश्चिम बंगाल - 12.63% लोकसभा चुनाव के लिए 7 चरणों की वोटिंग आज यानी शनिवार शाम (1 जून 2024) को पूरी हो जाएगी. वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल सामने आएंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA ने लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया तो वहीं 'INDIA' गठबंधन बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए पूरी दमखम से चुनाव लड़ा.