मेरठ में 'रामायण' की झलक ! 'श्रीराम' प्रचार में 'लक्ष्मण' और 'सीता'
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क
Updated at:
22 Apr 2024 10:58 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसियासत की हर जंग इन दिनों छोटे पर्दे पर लड़ी जा रही है....इसमें छोटे पर्दे के सितारों की अपनी खास भूमिका है। लेकिन चुनावी मैदान में भी इनकी कम चर्चा नहीं। रामायण सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल इन दिनों मेरठ से चुनाव लड़ रहे हैं...बीजेपी उम्मीदवार के रूप में वो दिन रात एक कर रहे हैं..आज उनके प्रचार के लिए छोटे पर्दे की सीता और लक्ष्मण जमकर मेहनत करते नजर आए। दीपिका चिखलिया ने रामायण सीरियल में सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई थी। दोनों ने यहां रोड शो किया।