Varanasi के कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगी भीषण आग, 200 बाइक जलकर खाक
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
30 Nov 2024 12:12 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में शुक्रवार रात एक भीषण आग लग गई, जिससे करीब 200 से ज्यादा दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि, दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से यह घटना हो सकती है। इस घटना से रेलवे स्टेशन परिसर में भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और पीड़ितों को नुकसान का मुआवजा देने की बात की जा रही है।