कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े सवालों का जवाब ढुंढने के लिए NIA की एक टीम Hyderabad पहुंची
ABP News Bureau
Updated at:
06 Jul 2022 09:09 AM (IST)
कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiya Lal Murder Case) की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है जड़े गहरी होती जा रही है. हत्याकांड़ से जुड़े सवालों का जवाब ढंढने के लिए एनआईए (NIA) की एक टीम हैदराबाद (Hyderabad) पहुंची. टीम ने पुराने शहर के संतोष नगर इलाक़े में छापेमारी की. इलाके के इस घर की तलाशी ली. जांच टीम ने इलाके में रहने वाले कई लोगों से पूछताछ की है. इस छापेमारी से कई सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है. दरअसल उदयपुर (Udaipur) के गुनहगार मोहम्मद गौस (Gaus Mumhammad) और वसीम अत्तारी (Wasim Attari) की तस्वीरेँ सामने आई हैं.