AAP Protest: CM Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल | ABP |
दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं. बुधवार (26 जून, 2024) को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) ने उन्हें तीन दिन की रिमांड पर ले लिया और राउज एवेन्यू कोर्ट 29 जून को इस पर सुनवाई करेगा. वरिष्ठ वकील केके मनन का कहना है कि फिर से कोर्ट सीबीआई को रिमांड की अनुमति दे देगा. उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल की बेल पर स्ट लगा है, कैंसिल नहीं हुई है. अब 10 जुलाई को पता चलेगा कि हाईकोर्ट राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को कंफर्म करती है या नहीं, लेकिन ईडी के मामले में अगर जमानत मिल भी गई तो अब सीबीआई भी आ गई है..केके मनन ने कहा कि अभी अरविंद केजरीवाल 3 दिन की रिमांड पर गए हैं न, मैं एडवांस में बता रहा हूं कि अगर सीबीआई ने फिर रिमांड मांग ली. रिमांड आमतौर पर दे देते हैं. केके मनन ने कहा कि ट्रायल कोर्ट की तरफ से रिमांड देना एक चलन बन गया है. छोटे-छोटे केस में मजिस्ट्रेट और सेशन कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के कहने के बावजूद भी बेल नहीं दे रहे हैं.