AAP Protest: 'आपातकाल से भी ऊपर तानाशाही', CM Kejriwal की गिरफ्तारी को लेकर बोले Sanjay Raut | ABP |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAAP Protest: 'आपातकाल से भी ऊपर तानाशाही', CM Kejriwal की गिरफ्तारी को लेकर बोले Sanjay Raut | ABP | महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये तानाशाही चल रही है. शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया. ये आपातकाल से भी ऊपर की चीज यानी तानाशाही हो गई और हम सब लोग संसद में इस बारे में सवाल करेंगे.''सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने आबकारी मामले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में बुधवार (26 जून, 2024) को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले से ही जुड़े ईडी के एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वह पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं.