Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में आप को मिलेगा असली आशीर्वाद | ABP News | Breaking
दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना का सोमवार (23 दिसंबर) से शुरू होगा. यहां 18 साल से अधिक उम्र की महिलाएं 2100 रुपये प्रतिमाह लेने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगी.
साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग संजीवनी योजना के तहत निजी या सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज कराने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली की सीएम ने रविवार को इन योजनाओं का उद्घाटन किया. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (22 दिसंबर) को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "अभी पिछले दिनों हमने दो योजनाएं ऐलान की थीं. जिसमें एक महिला सम्मान योजना थी. हम जानते हैं कि हमारी माताएं-बहनें कितनी मेहनत करती हैं. अपना घर संभालती हैं. सुबह 4 बजे से रात को 10-11 बजे तक मेहनत करती हैं. बच्चे जो देश का भविष्य हैं, उनको अच्छे संस्कार देकर पालती हैं. उनमें से कई माताएं-बहने बाहर जाकर नौकरी भी करती हैं. उनकी सुविधा के लिए हम लोगों ने एलान किया था कि हम लोग 2100 रुपए हर महीने उनके अकाउंट में डलवाएंगे.