Abhinav Arora Interview: श्रीकृष्ण से कैसे बाते करते हैं? बाल संत ने बता दिया| Swami Rambhadracharya
एबीपी न्यूज़ से Exlclusive बातचीत में अरोड़ा ने अपने पुराने वीडियो पर सफाई दी. एक वायरल वीडियो में वह यह कहते दिख रहे हैं कि वह चिकन खाते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि मैं सात्विक भोजना करता हूं. बाल संत अभिनव अरोड़ा ने खुद पर लगे आरोपों पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि मैं कोर्ट आया हूं. मैं कोर्ट नहीं आना चाहता था लेकिन न्याय पाने के लिए मुझे आना पड़ा. यूट्यूबर्स ने इतना आतंक मचाया और जान से मारने की धमकी दी तो मुझे कोर्ट आना ही पड़ा. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में अरोड़ा ने कहा कि सात लोगों के खिलाफ मैं कोर्ट आया हूं. लोग मेरे लिए गंदी बातें कर रहे हैं. उनको कोई कुछ नहीं कह रहा है. कौन अपने पिता जी माता जी से नहीं सीखता. लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि मैं पॉडकास्ट में जो बोलता हूं वह दिल से करता हूं.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

