ABP C-Voter Survey : Gujarat में जातियों पर किसका जादू चलेगा ? | BJP | Congress | AAP
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGujarat Election Opinion Poll 2022: गुजरात (Gujarat) में सन 1995 से लगातार बीजेपी (BJP) सत्ता में है. कांग्रेस (Congress) अपनी खोई जमीन वापस पाने कोशिश कर रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) इस बार जोर शोर से राज्य में अपनी जमीन बनाने की कोशिश कर रही है. आम आदमी पार्टी जिस सक्रियता से गुजरात के चुनावी अभियान में दिखाई दे रही है उसके एक वजह पंजाब (Punjab) के नतीजे हैं. पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद गुजरात को फतह करने की आस आप खेमे में जगी है. कांग्रेस को उम्मीद है कि उसकी 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) रंग लाएगी लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर कांग्रेस और आप के पास 27 वर्षों से बीजेपी का अपराजेय किला बने गुजरात को फतह करने के चांस कितने हैं?
गुजरात चुनाव से पहले एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने राज्य के हर एक विधानसभा क्षेत्र में जनमत सर्वेक्षण किया है. सर्वे में यह जानने की कोशिश की गई है कि जनता का मूड क्या है? सर्वे में अगले विधानसभा चुनाव से जुड़े कई प्रश्न पूछे गए, जिन पर जनता ने अपनी राय दी है. जनता की राय के प्रतिशत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस और आप के लिए गुजरात का किला फतह करने का चांस कितना है.