भारत की मौजूदा शिक्षा व्यवस्था पर दिग्गजों के साथ चर्चा | Anand Kumar| Phalgun Kompalli | Sumit Mehta
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएबीपी न्यूज के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 में शिक्षा को लेकर चर्चा हुई, जिसमें मशहूर शिक्षक और सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार ने हिस्सा लिया. इस दौरान आनंद कुमार ने नई शिक्षा तकनीक और ऑनलाइन एजुकेशन को लेकर कई सवालों के जवाब दिए.
अपग्रेड के को-फाउंडर Phalgun Kompalli का कहना है कि विश्व स्तरीय शिक्षा पद्धति से मुकाबला करने के लिए भारत में अभी भी काफी चुनौतियां हैं. मेरा एक्सपीरिएंस ये कहता है कि ऑनलाइन एजूकेशन के जरिए बच्चों को ऐसे समय में भी सिखाया जा सकता है जब फिजिकल क्लासेस नहीं संभव हो पा रही हों. लॉकडाउन के चलते बच्चे शिक्षा से वंचित होने से बच गए. हालांकि ऑनलाइन एजूकेशन के सामने भी कई चैलेंजस हैं लेकिन इसको एक अच्छे टूल के रूप में देखा जाना चाहिए न कि किसी बाधा के रूप में.
LEAD के सीईओ सुमित मेहता ने कहा कि, जब कोई भी पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं तो वो ये चाहते हैं कि जब वो कॉलेज में जाएं तो वो अपनी आगे की जिंदगी के लिए पूरी तरह तैयार रहें. लेकिन आमतौर पर स्कूलों में ज्यादातर बच्चों में वो स्किल नहीं होती हैं, जिससे उन्हें अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल सके. स्कूल सिर्फ एग्जाम के लिए तैयार करते हैं, उन्हें कैसे जिंदगी जीनी है उसके लिए नहीं. बच्चों को कम्युनिकेशन के लिए तैयार नहीं किया जाता, सोचने के लिए तैयार नहीं किया जाता, बेसिक सिटिजनशिप के लिए और एक अच्छा इंसान बनने के लिए उन्हें तैयार नहीं किया जाता है.
#AnandKumar #SumitMehta #PhalgunKompalli #ChetanBhagat #ABPIdeasofIndia #OpenMinds