Abp News की खबर पर मुहर, बलोच आर्मी ने गिराया Pakistan की सेना का हेलिकॉप्टर
ABP News Bureau
Updated at:
02 Aug 2022 07:14 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम जो कह रहे थे वही हुआ है। पाकिस्तान सेना के 12th Corps के कमांडर के हेलिकॉप्टर को बलूच आर्मी ने ही मार गिराया था। बलोचों के संगठन BRAS ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि कर दी है। बयान में कहा गया है कि कल बलूचिस्तान के विंडर और नूरानी की पहाड़ियों के बीच 12th Corps के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली के हेलिकॉप्टर को मार गिराया गया, इसमें सरफराज के अलावा ब्रिगेडियर अमजद हनीफ, ब्रिगेडियर खालिद, , मेजर सईद अहमद, मेेजर तालाह मनान और नाइक मुद्दसर फैयाज सवार थे।