Mumbai के Yash Shree हत्याकांड में ABP News के पास cctv फुटेज, जिसमें आरोपी साफ दिखाई दे रहा
यशश्री शिंदे 25 जुलाई को लापता हो गई थीं. वह बेलापुर में एक कंपनी में काम करती थीं और उरण में अपने परिवार के साथ रहती थीं. घटना के दिन वह सुबह काम पर निकली थीं और उसके बाद वापस नहीं लौटीं. उनके परिवार ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की. कुछ दिनों बाद, रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में उनका शव मिला. यशश्री के पिता ने अपने बयान में दाऊद शेख नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सात टीमें बनाई हैं और यह संभावना जताई जा रही है कि आरोपी बेंगलुरु भाग गया है. बता दें, यशश्री हत्याकांड मामले में लोगों की मांग है कि आरोपी को फांसी दी जाए.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

