abp News Press conference Bhupesh Baghel Exclusive Interview : Adani और PM Modi पर किया करारा प्रहार
अडानी के मामले में सत्ता पक्ष बहुत ही असहज महसूस कर रहा है. अडानी के मामले में कोई सवाल नहीं पूछा जा सकता है. अगर कोई सवाल पूछेगा तो उसे चुप करा दिया जाएगा, माइक बंद करा दिया जाएगा, उसकी सदस्यता रद्द करा दी जाएगी. मैं तो भारत सरकार से कहना चाहूंगा कि एक रिजोल्यूशन क्यों नहीं पास कर देते कि अडानी के मामले में इस देश में कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा. ..क्योंकि अडानी ही भारत है, इसलिए उससे सवाल नहीं पूछा जाएगा. ये प्रस्ताव कर देना चाहिए. सारी कवायद, जितना भी घटनाक्रम है वो सब उसी कारण से हो रहा है.''सीएम बघेल ने आगे कहा, ''अब छह महीने रहना चाहिए सांसद को, मकान तक खाली करा दूं, उसमें भी कोई दिक्कत नहीं, सदस्यता तक रद्द करा देते हैं. माइक बंद.. सब कुछ बंद करा देना है तो एक प्रस्ताव ही क्यों नहीं पारित कर देते हैं, उसके बाद तो देश पूछना ही बंद कर देगा सवाल कि अडानी के बारे में सवाल नहीं करना है.''