abp Opinion Poll: गुजरात-हिमाचल पर सबसे नया सर्वे । Gujarat Election । Himachal Election
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा अगले हफ्ते होने के आसार हैं....ऐसा पता चला है कि गुजरात चुनाव दो चरणों में हो सकता है...इसको देखते हुए आज गुजरात में बीजेपी सरकार ने बड़ा दांव चला है...गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का फैसला कर दिया...इसके लिए बाकायदा एक कमेटी बनाई गई है....ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर चुनावी मौसम में लिए गए इस फैसले के क्या मायने हैं? क्या बीजेपी समान नागरिक संहिता में चुनावी विजय का रास्ता तलाश रही है? गुजरात चुनाव में क्या हिंदुत्व के कार्ड के लिए होड़ मची है? क्या आम आदमी पार्टी भी इसी राह पर है? और गुजरात की लड़ाई में कांग्रेस कहां है? असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी किसका खेल खराब कर सकती है?...इन सारे सवालों पर लोगों की राय आपको दिखाएंगे सी-वोटर के सर्वे में..उस पर जानेंगे अपने खास मेहमानों की राय....