ABP Southern Rising Summit: सदर्न राइजिंग समिट में केंद्र पर बरसे रेवंत रेड्डी | Revanth Reddy
एबीपी नेटवर्क का सदर्न राइजिंग समिट 2024 का दूसरा संस्करण आज, 25 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद में शुरू हुआ है। इस साल का कार्यक्रम 'कमिंग ऑफ एज: आइडेंटिटी, इंस्पिरेशन, इम्पैक्ट' थीम पर आयोजित किया जा रहा है। समिट पूरे दिन भारत के दक्षिणी राज्यों की राजनीतिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रगति पर केंद्रित रहेगा। विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ, नेता और विचारक इस मंच पर अपनी सोच साझा करेंगे, जिससे दक्षिण भारत के विकास और उसकी चुनौतियों पर चर्चा होगी। इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र की क्षमता को उजागर करना और महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद को बढ़ावा देना है। सभी प्रतिभागियों के लिए यह एक अनूठा अवसर होगा, जिसमें दक्षिण भारत की विविधता और संभावनाओं को जानने का मौका मिलेगा।





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

