Tejashwi Yadav की रैली में दी गई गाली, गुस्से में लाल चिराग ने बोल दी बड़ी बात | Bihar Politics
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतेजस्वी यादव की सभा में मंच के सामने भीड़ में से किसी व्यक्ति ने चिराग पासवान की मां को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ. इस मामले में चिराग पासवान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जमुई में बुधवार (17 अप्रैल) को प्रेस वार्ता के दौरान चिराग ने कहा कि मेरे सामने अगर कोई राबड़ी देवी और मीसा भारती के बारे में ऐसा बोलता तो मैं बर्दाश्त नहीं करता. चिराग पासवान ने कहा कि किसी की मां-बहन को सरेआम गाली देना महिलाओं का अपमान है. जो लोग महिलाओं का ही सम्मान नहीं करते, वो अपने क्षेत्र की क्या रक्षा कर पाएंगे? चिराग पासवान ने भावुक होते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपनी मां अपने परिवार के सम्मान की रक्षा नहीं कर सकता वह अपने क्षेत्रवासियों की क्या रक्षा कर पाएगा? साल 1990 की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि यह जंगलराज की याद दिलाता है.