Chhapra Boat Capsizing: बिहार के छपरा में छठ पर्व के दौरान हादसा..नाव पलटने से 2 युवकों की मौत |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBoat Capsizing In Chhapra: छपरा में छठ महापर्व के दौरान छपरा के तरैया थाना क्षेत्र के पंचभिण्डा में शुक्रवार (08 नवंबर) को नाव पलटने से डूबकर दो युवकों की मौत हो गई. कुल 10 लड़के नाव पर सवार थे. बताया जाता है कि दो लोग लापता हो गए थे, जिन्हें आधे घंटे बाद निकाला गया. तब तक उनकी मौत हो गई थी, हालांकि सात लोगों का रेस्क्यू किया गया. मृतकों की पहचान बिट्टू कुमार 20 वर्ष और सुरज कुमार 18 वर्ष के रूप में हुई है.
छोटी नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग थे सवार
घटना शुक्रवार की सुबह आंतिम अर्घ्य के समय की बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि छोटी नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे, जिस कारण यह घटना हुई है. तरैया के पंचभिण्डा गांव में सरकारी तालाब में छठ व्रतियों की काफी भीड़ थी. इस दौरान वहां लगी एक नाव पर गांव के 10 युवक चढ़ गए, जिसके बाद नाव अनियंत्रित होकर तालाब में डूब गई और नाव पर सवार सभी लोग पानी में डूब गए, जिसमें दो लोगों की डूब कर मौत हो गई क्योंकि वो पानी की धार में बह गए थे और उनको बचाया नहीं जा सका था.