Bahraich Encounter: अवैध कब्जे पर एक्शन या दंगे का रिएक्शन? | Mahadangal with Chitra Tripathi | ABP
Bahraich Violence News: आज के महादंगल की शुरुआत यूपी में बुलडोज़र एक्शन को लेकर छिड़े संग्राम पर...बहराइच में जिस जगह दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दिन दंगे हुए थे...जहां गोली मारकर रामगोपाल मिश्रा नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई थी, वहां अब बुलडोज़र चलाने की तैयारी की गई है...23 घरों और दुकानों को PWD ने नोटिस दिया है जिसमें कहा गया है कि 3 दिनों के अंदर अवैध निर्माण नहीं हटाया गया तो उन्हें तोड़ दिया जाएगा...जिन घरों को नोटिस दिया गया है उनमें मुख्य आरोपी सरफ़राज़ का घर भी शामिल है...वही सरफ़राज़ जिस पर रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने का आरोप है...फायरिंग के बाद 3 दिनों तक सरफ़राज़ भागा रहा लेकिन दो दिन पहले उसे पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

