अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोपों पर अदाणी समूह का बयान
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
27 Nov 2024 11:52 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअडानी ग्रीन एनर्जी ने बयान जारी कर उन खबरों को गलत करार दिया है जिसमें कहा जा रहा है कि कंपनी के डायरेक्टर्स गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन पर अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट प्रैक्टिस एक्ट (FCPA) के तहत आरोप लगाया गया है. कंपनी ने कहा, ऐसे स्टेटमेंट्स पूरी तरह गलत हैं. अडानी ग्रीन एनर्जी के मुताबिक गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन पर यूएस डीओजे (US DOJ) के अभियोग या यूएस एसईसी ( US SEC) की सिविल शिकायत में निर्धारित मामलों में एफसीपीए के किसी भी उल्लंघन का आरोप नहीं लगाया गया है. अडानी ग्रीन एनर्जी ने बुधवार 27 नवंबर 2024 को स्टॉक के पास फाइल किए रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है.