Afghanistan: पंजशीर में Pakistan लड़ रहा Taliban की लड़ाई!
अफ़ग़ानिस्तान के पंजशीर में कब्ज़े को लेकर लड़ाई आख़िरी दौर में है. तालिबान का दावा है कि उसने पंजशीर पर कब्ज़ा कर लिया है लेकिन तालिबान के ख़िलाफ़ लड़ रहे नेशनल रेज़िस्टेंस फ्रंट ऑफ अफ़ग़ानिस्तान ने तालिबान के दावे को ग़लत बताया है. फ्रंट ने कहा है कि जब तक इंसाफ़ और आज़ादी नहीं मिलेगी तब तक तालिबान के ख़िलाफ़ लड़ाई जारी रहेगी. तालिबान ने नेशनल रेज़िस्टेंस फ्रंट के कमांडर सालेह मोहम्मद और प्रवक्ता फहीम दश्ती को मारने का दावा भी किया है. उधर रेज़िस्टेंस फ्रंट के नेता अहमद मसूद ने पाकिस्तान की सेना पर आरोप लगाया है कि वो पंजशीर में तालिबान का साथ दे रही है. मसूद के मुताबिक़ तालिबान इतना मज़बूत नहीं है कि वो अकेले लड़ सके. पाकिस्तान पर ये आरोप उस वक़्त लग रहे हैं जब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख फैज हामित अफ़ग़ानिस्तान के दौरे पर हैं.