Nuh Cyber Crime : साइबर अपराध का नया तरीका, डिजिटल अरेस्ट से बचके रहना !
एबीपी न्यूज़ डेस्क
Updated at:
28 Nov 2023 08:22 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुरानी कहावत है..तू डाल डाल ..मैं पात पात...जैसे-जैसे लोग साइबर क्राइम से. अवेयर हो रहे हैं..वैसे वैसे साइबर ठग भी अपने तरीके बदल रहे हैं..अब ना क्रेडिट कार्ड का झांसा देंगे...ना OTP भेजकर KYC वाला खेल खेलेंगे...ना ही बैंक अधिकारी बनकर आधार कार्ड या क्रेडिट कार्ड का नंबर और पिन पूछेंगे.....ये सब तरीके पुराने हुए ..आपको ठगने के लिए ऑनलाइन ठगों ने डिजिटल अरेस्ट का जाल बिछाया है....इसका नया अड्डा है हरियाणा का नूंह...जहां बैठे ठग आपको करोड़ों का चूना भी लगाएंगे...और कई दिनों तक डिजिटल अरेस्ट भी रखेंगे....इन ठगों से बचना है तो ये रिपोर्ट गौर से देख लिजिए क्योंकि डिजिटल अरेस्ट हमारे लिए भी नई बात है और आपके लिए भी