Delhi के बाद Gujarat से जब्त किया गया 518 किलो ड्रग्स | Breaking news
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
14 Oct 2024 08:36 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस के साझा ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है, जब गुजरात के अंकलेश्वर की एक कंपनी में 518 किलो कोकीन बरामद की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस कोकीन की कीमत लगभग 5 हजार करोड़ रुपये है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह कोकीन उसी इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ी है, जिसकी दो बड़ी खेप दिल्ली में 2 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को छापेमारी के दौरान पकड़ी गई थी। अब तक इस सिंडिकेट से कुल 1289 किलो ड्रग्स जब्त की जा चुकी है, जिनकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 13 हजार करोड़ रुपये है। यह सफलता ड्रग्स तस्करी के खिलाफ सुरक्षा बलों की लगातार मेहनत को दर्शाती है और इस समस्या पर अंकुश लगाने के लिए प्रयासों को और तेज करने की आवश्यकता को रेखांकित करती है।