Haryana नतीजों के बाद अर्बन नक्सल पर आर-पार, PM मोदी के बयान पर क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
12 Oct 2024 02:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "पीएम मोदी की पार्टी आतंकियों की पार्टी है।" खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा उन लोगों का समर्थन करती है जो अल्पसंख्यकों को धमकाते हैं और लिंचिंग जैसी घटनाओं को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से देश की एकता और अखंडता को खतरा है, और ये नेता देश के मुद्दों पर बात नहीं करते। खरगे ने कांग्रेस की ओर से इन मुद्दों पर स्पष्टता के साथ अपनी आवाज उठाने का आश्वासन दिया, जिससे पार्टी की स्थिति को और मजबूत किया जा सके। उनकी यह टिप्पणी राजनीतिक माहौल में गरमाहट ला सकती है।