Indresh Kumar के बयान के बाद विपक्ष को BJP को घेरने का मिला मौका | ABP News | Breaking | RSS | NDA
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अहंकारी हो गई थी, इसलिए भगवान राम ने उन्हें 241 पर ही रोक दिया. मोहन भागवत के बाद दूसरे नंबर पर कहे जाने वाले इंद्रेश कुमार जयपुर के पास कनोता पहुंचे हुए थे. यहां आयोजित 'रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह में उन्होंने ये बात कही. इंद्रेश कुमार ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि चुनाव के परिणाम उनके रवैये को दर्शाते हैं. उनमें अहंकार आ गया था. उनका इशारा सीधा-सीधा भाजपा की ओर था. उन्होंने कहा, पार्टी ने पहले भक्ति की, उसके बाद अहंकारी हो गई. भगवान राम ने उनको 241 पर ही रोक दिया, पर सबसे बड़ी पार्टी बना दिया. वहीं एक ओर उनका ये भी कहना था कि जिन लोगों को भगवान राम में आस्था नहीं थी उनको 234 पर ही रोक दिया, यानी कि INDIA अलायंस.