Mukhtar के बाद अब Ghazipur में Afzal ansari ने तैयार कर लिया प्लान 'B' । Bharat ki baat
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
27 May 2024 11:18 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्वांचल की वो हाईप्रोफाइल सीट...जहां होती है धर्म और जाति के समीकरण की चुनावी लड़ाई... वहां दिग्गजों ने फिर भर दी है हुंकार... एक तरफ हैं मौजूदा सांसद अफजाल अंसारी...तो दूसरी तरफ मोदी के सिपाही के रूप में ताल ठोक रहे हैं... पारसनाथ राय.... अफजाल अंसारी के लिए अखिलेश यादव...चुनाव प्रचार करने गाजीपुर पहुंचे... और दावा कर दिया...कि पूर्वांचल की हवा बदल चुकी है.."गाजीपुर का उत्साह बता रहा है कि INDIA गठबंधन के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अफजाल अंसारी जीत कर जा रहे हैं। ना केवल रिकॉर्ड मतों से जीत रहे हैं, गाजीपुर के लोगों के उत्साह के समाने दिल्ली से आने वाले थर्रा रहे हैं।