देश की जनता पर महंगाई की दोहरी मार, तेल के बाद अब सब्जियों के दाम भी बढ़े । NAMASTE BHARAT
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश में तेल के बाद अब सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं.सब्जी के दामों की बात करें तो आलू प्याज के साथ-साथ हरी सब्जियों के दाम में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. टिंडा - 80 रुपये किलो ,अरवी - 80- 100 रुपये किलो ,भिंडी - 80 रुपये किलो ,नींबू - 200 रुपये किलो, महंगी सब्जी से आम खरीददार परेशान हैं तो दुकानदारों का भी दम निकला हुआ है ये हाल देश की राजधानी दिल्ली का है। जहां लगातार 9 दिनों की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 101.01 और डीजल 92.27 रुपये पहुंचा है. मुंबई में तो तेल के दाम में मानो आग लग गई है पेट्रोल 84 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 115.82 पैसे लीटर मिल रहा है .लेकिन आप ये जानकार चौंक जाएंगे कि देश के कई राज्यों में पेट्रोल डीजल इससे भी महंगा है। महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 118.87 प्रति लीटर,राजस्थान के श्रीगंगानगर में 118.09 प्रति लीटर,मध्यप्रदेश के बालाघाट में 115.67 प्रति लीटर.अब जरा महंगे डीजल वाले 5 जगहों के नाम भी देख लीजिए आंध्रप्रदेश के चित्तूर में डीजल 103.10 प्रति लीटर,ओडिशा के मलकानगिरी में 102.95 प्रति लीटर,तेलंगाना के अदिलाबाद में 102.85 प्रति लीटर.अब इन दामों के आधार पर इन जगहों पर महंगाई का अंदाजा आप खुद लगा लीजिए क्योंकि पेट्रोल, डीजल की बढ़ते दाम का असर सीधा माल की ढुलाई और किराया, भाड़े पर पड़ता है। इसी के बाद मुनाफा तय कर दुकानदार माल बेचते हैं। यानी साफ है कि बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है.