Canada में मंदिरों पर हमले के बाद हिंदुओं ने एकजुटता रैली निकाल लगाए जय श्रीराम के नारे | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
05 Nov 2024 11:26 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में हुए खालिस्तानी हमले के बाद हिंदू समुदाय में गहरा आक्रोश है। यहां एक मंदिर में चल रही भक्तों की सभा को खालिस्तानियों ने निशाना बनाकर हमला किया। इस हमले ने स्थानीय हिंदू समुदाय को झकझोर दिया है और इसे लेकर कनाडा में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हमले के खिलाफ हिंदू समुदाय ने कनाडा में एकजुटता रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने कनाडा सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की और खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की। यह हमला न केवल धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला है, बल्कि कनाडा में बढ़ते खतरनाक कट्टरपंथी तत्वों के प्रति समुदाय की चिंता को भी उजागर करता है।