Udaipur के स्कूल में झड़प के बाद शहर में धारा 144 लागू , इंटरेनट भी बंद | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
17 Aug 2024 11:26 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउदयपुर में सरकारी स्कूल के बाहर हुई चाकूबाजी को लेकर अब शहर के हिंदू संगठनों में आक्रोष देखने को मिल रहा है. उदयपुर में शुक्रवार को सरकारी स्कूल के दो स्टूडेंट के झगड़े के कारण तनाव के हालात हो गए हैं. लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की और पथराव किया. एक गैरेज में खड़ी कारों को आग भी लगा दी. पुलिस बल ने लाठी चार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. पुलिस की ओर से उदयपुर में धारा 144 लगा दी गई है.घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया की दुकानों को बंद करवा दिया है. एहतियात के तौर पर पुलिस के जवान तैनात हैं. कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि हमला कर फरार हुए नाबालिग छात्र को डिटेन कर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.