Rau IAS Basement हादसे के बाद जानिए राजेंद्र नगर में कहां चला MCD का बुल्डोजर | Delhi Caoching News| ABP NEWS
दिल्ली के राव IAS कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई. तीनों छात्र सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि बेसमेंट से तीनों के शवों को बरामद कर लिया गया है. बांसुरी स्वराज ने कहा कि छात्रों को बचाने के लिए गोताखोरों को बुलाना पड़ा. उन्होंने कहा, पिछले एक हफ्ते से स्थानीय लोग AAP विधायक दुर्गेश पाठक से नाले की सफाई करवाने की मांग कर रहे थे. मेयर के आदेश पर 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है. मेयर शैली ओबेरॉय के आदेश पर अधिकारियों ने रविवार देर रात राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित हो रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के करोल बाग में कल हुई घटना को लेकर कैंडल मार्च निकाला.. एबीवीपी ने दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय के घर के बाहर प्रदर्शन भी किया था और उसके बाद अब कैंडल मार्च के जरिए छात्र अपना विरोध जताया.देखिए पूरी अपडेट एबीपी न्यूज पर.