Operation RG Kar के खुलासे के बाद Ravi Shankar Prasad ने की Mamata Banerjee के इस्तीफे की मांग | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppOperation RG Kar: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 8 अगस्त को हुए जूनियर डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर के मामले में देश में उबाल है, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. आक्रोश की चिंगारी को शोला बना देने वाले इस कांड को लेकर एबीपी न्यूज ने ऑपरेशन किया... ऑपरेशन आरजी कर. इस कांड की कड़ी से कड़ी जोड़ने में इस ऑपरेशन के अहम 8 किरदार मदद करेंगे और हर साजिश का पर्दाफाश होगा..पहला नाम डॉ. रीना दास का है, जो पोस्टमार्टम टीम की सदस्य हैं, जिन्होंने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल संदीप घोष से जुड़े अनधिकृत व्यक्तियों ने अपराध स्थल पर अतिक्रमण किया था। उनका मानना है कि इस हस्तक्षेप ने जांच में बाधा उत्पन्न की। दूसरा नाम देबाशीष सोम का है, जो घोष का दाहिना हाथ और सलाहकार है। घटना के दिन घोष ने देबाशीष से कई बार संपर्क किया और देबाशीष ने उसके साथ कई बार चर्चा करने की बात स्वीकार की। डॉ. दास ने देबाशीष को घोष के आदेशों का पालन करने वाला व्यक्ति बताया।