6th Phase Voting: वोटिंग के बाद आप नेता आतिशी ने लोगों से की खास अपील | ABP News | Election 2024
आज लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हो रहा है...8 राज्यों की 58 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है...आज छठे चरण के मतदान में 889 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा...लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में वोट डालने के बाद दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, "मैं अभी वोट डालकर आई हूं. मैं दिल्ली के सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे आएं और वोट डालें." आतिशी ने बताया, "हमें आधिकारिक जानकारी मिली है कि कल शाम LG ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि जिस भी इलाके INDIA गठबंधन का गढ़ हैं, उन इलाकों में वोटिंग धीमी की जाए. अगर ऐसा हुआ तो यह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का उल्लंघन होगा. इसलिए हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेगा."वोटिंग पर आज दिनभऱ abp न्यूज की महाकवरेज...पल-पल का हर अपडेट सबसे पहले सबसे सटीक...1 जून को देखिए...महाएग्जिट पोल...4 जून को सबसे तेज नतीजे सिर्फ abp न्यूज पर...