कई रुकावटों के बीच launch हुई थी Agni Missile, ऐन वक्त पर लिया गया था बड़ा फैसला| India का Bioscope
ABP News Bureau
Updated at:
11 Aug 2022 11:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश ने साल 1989 में पहली स्वदेशी मिसाइल अग्नि को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था. उस वक्त इसकी मारक क्षमता 700 से 900 किलोमीटर थी.ठोस-ईंधन वाली मिसाइल अग्नि का परीक्षण पहली बार चांदीपुर में अंतरिम परीक्षण रेंज में किया गया था.अग्नि मिसाइलें लंबी दूरी की, परमाणु हथियार सक्षम सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल हैं. 1989 के बाद से भारत लगातार अलग-अलग अग्नि मिसाइलों का टेस्ट कर रहा है