Agniveer Row: Rahul Gandhi के आरोपों में कितना सच कितना झूठ? लद्दाख के LG BD Mishra ने बता दिया
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश की संसद में एक बार फिर से अग्निवीर जवानों का मुद्दा उठा है. दरअसल साल की शुरूआत में बारुदी सुरंग में विस्फोट होने अग्निवीर अजय कुमार सिंह की मौत हो गई थी. जिसपर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि उनके परिजनों को मुआवजे की राशि नहीं दी गई है. बता दें कि सेना में अग्निपथ योजना के तहत अब युवाओँ की भर्ती हो रही है. जानकारी के मुताबिक अग्निवीर को 30,000 रुपये से 40,000 रुपये प्रति महीने वेतन दिया जाता है. इसके अलावा इस योजना में एक सेवा निधि अशंदायी पैकेज भी होता है. जिसके तहत अग्निवीर अपनी मासिक परिलब्धियों का 30 प्रतिशत योगदान करते हैं और सरकार भी उतनी ही राशि का योगदान करती है. वहीं चार साल पूरे होने पर उन्हें पैकेज से लगभग 11.71 लाख रुपये मिलेंगे और इस राशि पर टैक्स भी नहीं लगता है. वहीं अग्निवीरों की ड्यूटी पर मौत हो जाने के मामले में सेवा निधि पैकेज और उस अवधि के लिए पूर्ण वेतन समेत 1 करोड़ से अधिक की राशि दी जाती है. वहीं विकलांगता की स्थिति में वो सैन्य सेवा के कारण उत्पन्न या बढ़ी हुई विकलांगता की सीमा के आधार पर 44 लाख रुपये तक प्राप्त कर सकता है.