Ahmedabad News: Rahul Gandhi के 'हिंदू' वाले बयान पर बवाल, कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAhmedabad News: Rahul Gandhi के 'हिंदू' वाले बयान पर बवाल, कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प | ABP News: लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंदुओं पर दिए गए बयान को लेकर गुजरात में बवाल हो गया है...संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान को लेकर गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार (2 जून) को बवाल खड़ा हो गया. लोकसभा में राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ भाजयुमो के विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय युवा जनता मोर्चा (BJYM) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है. दोनों तरफ से पथराव भी किया गया.अहमदाबाद के ज्वाइंट सीपी नीरज बडगुर्जर ने कहा, "दोनों गुट को पुलिस ने नियंत्रित कर लिया है. यहां शांति है. पुलिस ने उचित व्यवस्था की है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.कांग्रेस दफ्तर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया...इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई...पुलिस की मौजूदगी में पहले कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी हुई...पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को संभाला.