Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हवा में क्रैश की इनसाइड स्टोरी... Air Force Expert ने बताई हादसे के पीछे की वजह
ABP News Bureau
Updated at:
18 Oct 2022 07:34 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हम केदारनाथ हादसे की पूरी पड़ताल करने जा रहे हैं...वो भी एक्सपर्ट्स के जरिये। ताकि आप समझ सकें कि ये हादसा कैसे हुआ होगा? आपके लिए ये जानना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इन्हीं परिस्थितियों में हम देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को गंवा चुके हैं...उस हेलिकॉप्टर हादसे को अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है...तो अब केदारनाथ हादसे से जुड़ी बड़ी खबर ये आ रही है कि ((BREAKING IN))
हेलिकॉप्टर हादसे की जांच रुद्रप्रयाग के डीएम को सौंपी गई है...डीएम ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है...इस हादसे में कुल 7 लोगों की मौत हुई....जिनमें 3 श्रद्धालु गुजरात के भावनगर के और 3 चेन्नई के थे...जबकि पायलट मुंबई के थे....केदारनाथ से यात्रियों को वापस ला रहा ये हेलिकॉप्टर आज गरुड़चट्टी के पास गिर गया था...