Ajay Rai Congress : अपने ही सवालों में फंस गए कांग्रेस नेता अजय राय | Shikhar Sammelan 2024
ABP न्यूज़ के शिखर सम्मलेन में अजय राय, कांग्रेस ने कहा - आज पूरे प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. इसे कांग्रेस बदलेगी. पूरे प्रदेश में इनके लोग दंगे करा रहें हैं. मोहित पांडेय से पहले अमन गौतम अभी मरा पुलिस कस्टडी में. हम गए उनके घर. योगी जी ने परंपरा शुरू की है की पीड़ित परिवार को ऑफिस बुला कर दुःख व्यक्त करना, यह बहुत गलत है. हम कांग्रेस पार्टी और समाजवाद पार्टी के लोग पीड़ित परिवार के घर जाते हैं. एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन में यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने मोहित पांडेय और अमन गौतम की मौत पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने पीड़ितों से मुलाकात की.अजय राय ने कहा कि हम जनता को जंगलराज से मुक्त करेंगे





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

