Ajmer Dargah Sharif : अजमेर शरीफ दरगाह में मंदिर होने का दावा कितना सच? | Shiva temple
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
30 Nov 2024 09:34 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंभल विवाद अभी थमा नहीं था कि इसी बीच अजमेर में मशहूर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को भी विवादों में घसीट लिया गया है। हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि अजमेर शरीफ दरगाह के भीतर एक शिव मंदिर स्थित है। उनका कहना है कि दरगाह के ऊपर एक मंदिर का निर्माण किया गया था, और इस संबंध में कानूनी कदम उठाए गए हैं। निचली अदालत ने इस मामले की सुनवाई स्वीकार कर ली है और अब इस पर कानूनी प्रक्रिया चल रही है। यह मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़ा होने के कारण दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ा सकता है। वहीं, दरगाह प्रबंधन और मुस्लिम समुदाय इसे धार्मिक असहमति के रूप में देख रहे हैं।